इनकमिंग-आउटगोइंग आईएसडी कॉल्स को लोकल कॉल में बदलकर रोजाना 1.15 करोड़ लोगों को कराता था बात

नई दिल्ली/cyber crime/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल और स्पेशल स्टाफ ने चावड़ी बाजार में अवैध रूप से चलाए जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया है। इस मामले में इमरान खान नाम के शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है जबकि मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

बताते हैं कि मास्टरमाइंड विशेष सर्वर (मशीन) के माध्यम से विदेश से आई आईएसडी कॉल को स्थानीय कॉल में बदलकर बात करवाता था। किसी भी समय एक साथ पांच हजार लोग बात कर सकते थे। इसके बदले फोन करने वालों से आईएसडी काल की आधी राशि ली जाती थी। पुलिस की टीम अब गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ ही मिलीभगत में शामिल टेलीफोन सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी के कर्मियों की पहचान में जुट गई है।

मध्य जिला के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूरंसचार विभाग के अधिकारियों से पुरानी दिल्ली इलाके में अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज चलाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने साइबर सेल के अधिकारियों के साथ चावड़ी बाजार में छापा मारा। वहां 10 फुट के एक कमरे में एक्सचेंज चलाया जा रहा था। इसका मालिक जुल्फिकार अली है। टेलीफोन एक्सचेंज में विशेष गेटवे व सर्वर के माध्यम से अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, नेपाल, और आस्ट्रेलिया सहित अन्य स्थान से आई incoming और outgoing विदेशी कॉल्स को स्थानीय कॉल में बदलकर रोजाना करीब एक करोड़ 15 लाख लोगों को बात करवाई जा रही थी।

इससे टेलीकाम विभाग को भारी राजस्व का चूना लगने के साथ ही फोन नंबर की पहचान नहीं होने के कारण भारत की सुरक्षा पर भी खतरा था। उधर, पुलिस की भनक मिलते ही मुख्य आरोपित जुल्फिकार अली तो फरार हो गया लेकिन उसके भांजे इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध एक्सचेंज से दो लैपटाप, एक सर्वर और राउटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

इमरान खान पहले चाय और औजार की दुकान चलाता था। पूछताछ में पता चला कि आरोपित गत डेढ़ महीने से यह एक्सचेंज चला रहे थे। इसका प्रयोग मुख्यत: विदेशों के होटल वाले करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित का एक पूरा गिरोह है। पुलिस मुख्य आरोपित सहित अन्य की तलाश में दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!