Cyclone Nivar अगले 12 घंटे के लिए पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर गति करते हुए तमिलनाडु (tamilnadu) और पुडुचेरी तट को कराइकल और महाबलीपुरम के बीच पार करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक कल सुबह ये एक गंभीर चक्रवाती तूफान (Cyclone Nivar) में बदलेगा।

120 से 140 किमी. प्रति घंटे की हो सकती है गति
भारत मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया है कि Cyclone Nivar की गति 120-130 कि.मी. से 140 कि.मी. प्रति घंटा में बढ़ने की उम्मीद है वहीं, कई स्थानों पर बारिश हो रही है। वहीं, विभाग ने तेज बारिश (heavy rain) होने की संभावना व्यक्त की है। सुरक्षा के मद्देनजर सरकारों ने बैठक कर पूरी प्लानिंग तैयार की हैं। वहीं कुछ स्थानों पर स्थानीय प्रशासन ने बस, सेवाएं बंद कर दी है, दवा, दूध की दुकानों के अलावा सब कुछ बंद रखने की बात कही है।

7-9 सेमी. बारिश हुई चेन्नई में
भारत मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है। चेन्नई में भी आज 7-9 सेंटी मीटर बारिश दर्ज़ की गई है। बताया कि 26 तारीख को हमने आंध्र प्रदेश (Andhra pradesh) राज्य में स्थित रायलसीमा को रेड वार्निंग (Red warning ) दी है।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

आंध्र प्रदेश के सीएम ने की बैठक
आंध्र प्रदेश (Andhra pradesh) के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी (CM YS jagmohan raddy) ने मंगलवार को निवार तूफान (Cyclone Nivar ) को लेकर चित्तूर, कड़प्पा, कुर्नूल, अनंतपुर, नेल्लोर और प्रकाशम ज़िलों के कलेक्टरों के साथ एक वर्चुअल बैठक की। जिसमें स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई। वहीं, लोगों से खाड़ी से दूर रखने की बात भी कही गई है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें