यूपी के अमरोहा जिले के थाना गजरौला का मामला, मुरादाबाद के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान लेडी कांस्टेबल ने दम तोड़ा

अमरोहा-(उप्र), सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में इकतरफा प्यार में अंधे blind in love सिपाही ने महिला सिपाही को गोली मारकर खुद को गोली मार ली। दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।  गंभीर हालत देखते हुए दोनों को ही मुरादाबाद के साईं ट्रामा में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ देर बाद ही लेडी कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के थाना गजरौला मे ं तैनात मुजफ्फरनगर के तितावी गांव की महिला सिपाही मेघा चौधरी अवंतिका नगर कालोनी में रामपुर में पोस्टेड पुलिस कर्मी नरेंद्र सिंह के मकान में किराए पर कमरा लेकर अकेली रह रही थी। इसी मकान के दूसरे में सिपाही प्रिया भी रहती थी। बताया गया कि पड़ोस के ही दूसरे मकान में कुछ दिन पहले तक किराए के कमरे में रहे हरियाणा के कैथल निवासी अमरोहा जनपद के सैद नगली कस्बे में डायल 112 पर तैनात सिपाही मनोज ढल के आदमपुर थाने में तैनाती के दौरान सह कर्मी लेडी कांस्टेबल मेघा से प्रेम संबंध बन गए थे। मनोज और मेघा दोनों ही 2018 बैच के सिपाही हैं। मनोज अवंतिका नगर में मेघा का सामान रखवाने भी आया था।

हालांकि दोनों में कथित तौर पर विवाद के बाद पिछले कुछ दिन से मनोज यहां का कमरा छोड़कर सैदनगली थाना क्षेत्र में ही किराए पर रह रहा था। बताते हैं कि रविवार शाम सवा छह बजे सिपाही मनोज तमंचा लेकर महिला सिपाही के कमरे पर पहुंचा और कहासुनी, तीखी नोकझोंक के बाद मेघा को गोली मार दी। करीब से मारी गई गोली मेघा के सीने में जा धंसी। बाद में खुद को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

गोलियों का धमाका और चीख सुनकर दूसरे कमरे में रह रही सिपाही प्रिया और आंगनबाड़ी मकान मालकिन सुधा रानी पहुंचीं तो दोनों खून में लथपथ पड़े थे। सूचना पर गजरौला थाना प्रभारी आरपी सिंह टीम के साथ पहुंच गए और दोनों घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां से दोनों की हालत नाजुक देखते हुए मुरादाबाद के साईं ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया लेकिन यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही गंभीर घायल मेघा ने दम तोड़ दिया।

सूचना पर दोनों के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए हैं। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमरोहा सुनीति ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की पूरी जानकारी हासिल की। पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल प्रेम संबंध की बात से इन्कार किया है।

महिला सिपाही गजरौला थाना में जबकि आरोपी सिपाही मनोज डायल 112 में सैदनगली कस्बे में तैनात है। किसी बात को लेकर सिपाही ने तमंचे से महिला सिपाही को गोली मार दी और खुद को भी गोली मारकर घायल कर दिया है। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और दोनों ही मुरादाबाद में भर्ती है।-सुनीति, एसपी अमरोहा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!