विरोध पर गालीगलौज की, मारपीट पर भी हुए उतारू, शिकायत पर एसडीएम ने दिए पैमाइश कर कब्जे हटवाने के आदेश

फोटो भी है।

सत्य पथिक वेब पोर्टल, मीरगंज, बरेली: ग्राम धनेली में एक परिवार के दबंगों ने मंदिर के सामने ग्राम पंचायत की बहु उपयोगी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। विरोध किया तो गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट पर उतारू हो गए। दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर दबंगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को शिकायतीपत्र देकर अवैध कब्जे हटवाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराने की गुहार लगाई है।

धनेली के महेंद्र पाल, तेजपाल, रामकिशोर वर्मा, हरीराम सागर, मनोहर शर्मा, दीपक सिंह, सुनील कुमार, सालिकराम, प्रेमपाल जाटव, सोनू सिंह, चेतराम आदि ने मीरगंज तहसील में दबंगई के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम ममता मालवीय को शिकायतीपत्र दिया। बताया कि एक ही परिवार के कुछ दबंगों ने ग्राम पंचायत के मंदिर की सार्वजनिक भूमि पर लाठी-डंडों के जोर से अवैध कब्जे कर लिए हैं और पक्का निर्माण भी करवा रहे हैं।

आरोप है कि शिकायतकर्ताओं ने अवैध कब्जों का विरोध किया तो दबंग गजराज, होरीलाल, शाम बिहारी पुत्रगण घासीराम और डम्मर पुत्र होरीलाल गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडे लेकर उनके घरों पर चढ़ आए और मारपीट पर उतारू हो गए। लिहाजा भागकर जान बचानी पड़ी। प्रशासन से मंदिर की सार्वजनिक जमीन कब्जेदारों से खाली करवाने की फरियाद की है। एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को राजस्व टीम गांव भेजकर पैमाइश कराने और अवैध कब्जे होने पर पुलिस की मदद से बलपूर्वक हटवाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!