सत्य पथिक वेब पोर्टल, बरेली: मंगलवार दोपहर शेरगढ़ कस्बे में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सर्राफा शॉप में तमंचों की नोंक पर दिनदहाड़े लूट की बड़ी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे डाला। लुटेरे सर्राफ को गोलियों से भून डालने की धमकी देते हूए काउंटर के शो-केस में डिब्बों में रखे दो किलो से ज्यादा चांदी और 10 ग्राम सोने के जेवरात लूट ले गए। पुलिस ने पीड़ित सर्राफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ बहेड़ी और फारेंसिक फील्ड यूनिट टीम ने भी मौका मुआयना किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पिपौली के सेवाराम गंगवार उर्फ कल्यान राय मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे.शेरगढ़ कस्बे के.डूंगरपुर मोहल्ले में अपनी सर्राफा शॉप श्री राम ज्वैलर्स पर बैठे थे तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग 10-12मीटर दूर आकर रुके। तीनों ने कपड़ों से अपने चेहरे ढंक रखे थे। बताया गया कि एक बाइक स्टार्ट किए रोड पर ही खड़ा रहा जबकि बाकी दोनों तमंचे लहराते दुकान में घुस आए और तमंचों की नोक पर सर्राफ सेवाराम को.धमकाते हुए काउंटर के शो-केस में डिब्बों में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेटने लगे।
आसपास के दुकानदारों, राहगीरों ने सर्राफा शॉप में तमंचे लहराकर लूटपाट कर रहे लुटेरों को ललकारा तो पकड़़े जाने के डर से तीनों लूटा गया माल समेटकर नगरिया कलां रोड पर पुलिया से दाहिनी तरफ खड़ंजे पर बाइक दौड़ाते भाग गए। कई लोगों ने मोटरसाइकिलों से पीछा भी किया लेकिन तमंचों के डर से पास जाकर लुटेरों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके। तीनों लुटेरे लूट के माल के साथ फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंचकर घंटों काम्बिंग में जुटी रही लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिल पाया। सर्राफा शॉप या आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने की वजह से बदमाशों ने लूट की वारदात को आसानी से अंजाम दे दिया।
सीओ बहेड़ी ने भी मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक फील्ड यूनिट टीम देर तक सुरागरसी में जुटी रही। लूट के शिकार सर्राफ सेवाराम ने सीओ बहेड़ी को बताया कि लुटेरे 10 ग्राम सोने और दो किलो से ज्यादा चांदी के जेवरात लूट ले जाने में सफल रहे। हालांकि आसपास के दुकानदारों द्वारा शोर मचा देने पर हड़बड़ी में तिजोरी में रखी लाखों रुपये की नगदी और सोने के भारी जेवरात नहीं ले जा सके। शेरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित सर्राफ सेवाराम की तहरीर पर लूट की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।