फतेहगंज पश्चिमी-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क:नेशनल हाइवे पर मौजूद टोल टैक्स पर रविवार आधी रात से फास्टैग अनिवार्य हो जाने के कारण सोमवार को टोल की केनोपी पर फास्टैग लगवाने वाले वाहन चालकों की खासी भीड़ देखी गयी। जिससे सोमवार को रोज से कई गुना ज्यादा फास्टैग वाहनों पर लगाए गए।

रविवार आधी रात से केंद्र सरकार के निर्देश पर टोल पास करने के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। बगैर फास्टैग वाहन 14 में से एक लेन से पास तो हो सकेंगे मगर उनसे दो गुना टोल वसूला जाएगा। व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए मार्शल (गार्डों) की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है।

फास्टैग नही लगे वाहनों के चालकों में व्यवस्था परिवर्तन का भय जरूर दिखा है। यही कारण है कि ख़िरका टोल प्लाजा की कई केनोपी पर फास्टैग लगवाने वालों की भारी भीड़ सोमवार को दिन भर देखी गई। करीब 250 वाहनों पर फास्टैग लगाये गए। फास्टैग की यह संख्या रोज से कई गुना ज्यादा है। कई एजेंसी फास्टैग नि:शुल्क लगा रही है। फास्टैग लगाने के बदले वह वसूले गए 150 रुपये का पूरा बैलेंस लौटा दे रही हैं।
टोल प्रभारी शायमवीर सिंह ने बताया कि एनएचआई की गाइड लाइन को पूरी तरह से लागू कराया जाएगा।वाहनों को सही लेन में रखने के लिए कुछ मार्शल (गार्ड्स) बढ़ाये गए हैं जो व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे।

10 मार्शल बढ़ाए गए
नई गाइड लाइन लागू करने में कोई दिक्कत नहीं है। कैश लाइन में जाम नहीं लगे और बगैर फास्टैग लगे वाहन गलती से फास्टैग लाइन में नहीं जाएं, इसके लिए 10 गार्ड बढ़ाये गए हैं। ये गार्ड बूथ से करीब 30 मीटर पहले ही वाहनों को रोककर सही लेन में भेजने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!