थाना मीरगंज के गांव खुदागंज का मामला, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भिजवाई

मीरगंज, बरेली/death in suspicious condition/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: शुक्रवार रात से गायब खुदागंज गांव के युवक की शनिवार दोपहर एक खेत में लाश मिलने से गांव और इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर सीओ, थाना प्रभारी पुलिस फोर्स लेकर गांव पहुंचे और संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के इस मामले में परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। पंचनामा भरवाकर लाश पोस्टमार्टम को भिजवा दी गई है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

बताया गया कि थाना मीरगंज की ग्राम पंचायत धन्तिया के मजरा खुदागंज निवासी 25 वर्षीय ओमकार पुत्र रामपाल शुक्रवार रात से घर से गायब थे। परिवार वालों ने काफी खोजबीन भी की लेकिन लापता ओमकार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। शनिवार दोपहर बाद तीन बजे जंगल में गए कुछ ग्रामीणों ने खेमकरन के कटी सरसों के खेत में ओमकार की लाश पड़ी देखी तो परिजनों को खबर दी। पूर्व प्रधान रामसरन वर्मा और परिवार वालों की सूचना पर सीओ रामानंद राय, मीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर हलका इंचार्ज दारोगा और पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए और संदिग्ध परिस्थितियों में हुई ओमकार की मौत के बारे में परिजनों, गांव वालों से जरूरी जानकारी जुटाने में लगे रहे। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल लाश का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।

मृतक के भाई संतोष ने बताया कि ओमकार हम तीन भाइयों में मंझले थे। पंजाब में रहकर मेहनत-मजदूरी करते थे। लाकडाउन में गांव आ गए थे। कुछ साल पहले थाना सीबी गंज के ऐना गांव से शादी हुई थी। महीने भर पहले अस्पताल में पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था लेकिन शिशु की मौत हो गई। शुक्रवार रात गांव में ही चल भगवान की लीला देखकर घर आए थे लेकिन फौरन ही कहीं चले भी गए थे। मृतक के चाचा और अन्य परिजनों ने हत्या की आशंका तो जताई लेकिन पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

नशे का लती था,जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

युवक ओमकार नशे का लती था। जहरीला पदार्थ खा लेने से मौत होने की आशंका है। मृतक के गले पर खरोंचने जैसे निशान मिले हैं। जहर खाने के बाद जलन होने पर शायद उसने नाखूनों से तेजी से गला खुजाया होगा। इसीलिए निशान बन गए। परिजनों ने हत्या की आशंका नहीं जताई है और न ही तहरीर दी है। बहरहाल, सही स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी।-दयाशंकर, प्रभारी निरीक्षक, थाना-मीरगंज, बरेली 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!