सत्य पथिक वेबपोर्टल/फतेहगंज पश्चिमी-बरेली/Dengue: कस्बा फतेहगंज पश्चिमी और ग्रामीण क्षेत्र में जानलेवा डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। डेंगू के फैलाव से लोग दहशत में हैं। कई लोगों में डेंगू की पुष्टि भी हुई है।

कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी इमरान अंसारी का कहना है कि उनकी बहन रुखसाना अंसारी, भांजा हम्माद अंसारी, भांजी सानिया अंसारी और रुखसाना के देवर रफीक अंसारी की प्राइवेट लैब में जांच में इन सबके डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। सबका बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि हालत खतरे से बाहर बताई हुई है।
उधर, कस्बे के ही किराना व्यापारी रफीक समेत उनके परिवार के भी चार लोगों का सप्ताह भर से मिनी बाईपास बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच में डाॅक्टरों ने डेंगू की पुष्टि की है। कस्बाइयों और क्षेत्रवासियों ने फाॅगिंग और कीटनाशकों का छिड़काव कराने की मांग की है। डॉक्टरों ने लोगों से साफ सफाई पर ध्यान देने की अपील की है।
मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट