सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/education news: प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक हरिकेश चौरसिया ने राजकीय आईटीआई सीबी गंज में चलाए जा रहे ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के शॉर्ट टर्म न्यू एज कोर्स को देखकर प्रसन्नता प्रकट की। इस प्रशिक्षण को और भी अधिक प्रभावशाली व तकनीक से युक्त बनाने के प्रधानाचार्य राम प्रकाश को निर्देश दिए।

श्री चौरसिया द्वारा राजकीय आईटीआई सीबी गंज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में श्री चौरसिया ने कहा कि आने वाले समय में ड्रोन पायलटों की काफ़ी मांग होगी। इसलिए ड्रोन चलाने वाले पायलटों को प्रशिक्षित होना चाहिए। इस कोर्स को अधिक सुगम, तकनीकीपरक बनाने का भी आश्वासन दिया। निरीक्षण के बाद निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन श्री चौरसिया ने बरेली मण्डल के समस्त राजकीय आईटीआई, क्षेत्रीय सेवायोजन एवं निजी आईटीआई के अधिकारियों/ प्रबंधकों के साथ बैठक कर मंडलीय कार्य समीक्षा भी की।

मंडलीय समीक्षा में निदेशक श्री चौरसिया द्वारा आईटीआई चलो अभियान को फोकस कर अधिक से अधिक प्रवेश कराने को प्रोत्साहित किया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी और सहायक जिला सेवायोजन अधिकारियों को रोजगार मेले आयोजित कराने पर पूरी तरह फोकस करने को कहा। इस दौरान मंडलीय अधिकारी एवं निजी संस्थानों के प्रबंधकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं जिनका निस्तारण तुरंत कर दिया गया।
निदेशक श्री चौरसिया ने क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक माह की 21 तारीख को रोजगार मेला मंडल के सभी जनपदों में एवं अन्य संस्थानों में आयोजित किया जाए तथा इन मेलों के माध्यम से अधिकाधिक बेरोज़गारों को रोजगार दिलाया जाए। इस दौरान क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी त्रिभुवन सिंह, राजकीय आईटीआई बदायूं से राजीव कुमार, राजकीय आईटीआई शाहजहांपुर से नागेंद्र सिंह, प्राइवेट आईटीआई से दीपक सक्सेना, गौतम गुप्ता, राजकीय आईटीआई फरीदपुर से राजवीर सिंह एवं व्यवस्थापक अभय कुमार चौबे, यशपाल शर्मा, अनूप दुबे आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।