65वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह

#इज्जतनगर मंडल को मिलीं छह अंतरमंडलीय कार्यकुशलता शील्ड्स

#इज्जतनगर, बरेली सिटी स्टेशन को भी ट्राफी प्रदान की गईं

बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: 65वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2020 शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर में आयोजित किया गया।

महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से इज्जतनगर मंडल के दो अधिकारियों सहित 18 रेल कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पदक, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इज्जतनगर मंडल को भी संरक्षा, वाणिज्य, विद्युत, लेखा, कार्मिक एवं राजभाषा-छह अंतरमंडलीय कार्यकुशलता शील्ड्स मिली हैं। इज्जतनगर स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का पुरस्कार एवं स्वच्छता, वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गई। साथ ही बरेली सिटी रेलवे स्टेशन को बी-श्रेणी में सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी से सम्मानित किया गया।

व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/प्लांट, यांत्रिक कारखाना नवीन शर्मा, मंडल परिचालन प्रबंधक आशीष कुमार त्रिपाठी, यातायात निरीक्षक सुनील कुमार राय, स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार सिंह, गेटमैन सितारा खातून, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सवारी एवं माल डिब्बा वेद प्रकाश पांडे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कैरेज रिपेयरिंग शॉप, यांत्रिक कारखाना अमित कुमार, टीएमसी-।।।/टेलीफोन एक्सचेंज प्रेम शंकर, वरिष्ठ टिकट परीक्षक हेमंत कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/गाड़ी प्रकाश, यांत्रिक कारखाना रामानंद पांडे, लोको पायलट/यात्री अकील अहमद, सहायक लोको पायलट शंभू चैधरी, लोको पायलट/माल बृजेंद्र सिंह, तकनीशियन/एफसीडी-।।। जयप्रकाश, कार्यालय अधीक्षक/कार्मिक सुंदर सिंह, सारंग-। अधीन सेक्शन इंजीनियर/निर्माण देवी प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल करुणेश मिश्र एवं मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक/सामान्य भंडार डिपो राम सरन सम्मिलित हैं।

महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी रेल अधिकारी एवं कर्मचारी आगामी वर्ष में भी पूर्वोत्तर रेलवे को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता के तहत सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करेंगे तथा संरक्षित, सुरक्षित, निरापद, आरामदेय, समय पालन एवं स्वच्छता पूर्ण रेल संचलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में व्यक्तिगत पुरस्कारों एवं अंतर्मडलीय कार्यकुशलता शील्डें प्रदान कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!