भारत में शुक्रवार अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।। पहले ओडिशा और उसके बाद उत्तराखंड में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। ओडिशा के मयूरभांज जिले में, वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटको से लोग सहम उठे।

एक समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ओडिशा के मयूरभांज जिले में शुक्रवार अलसुबह 2.13 मिनट पर यह भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। अभी तक यहां किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
उत्तराखंड में अलसुबह 3.10 बजे आया
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज तड़के 3.10 मिनट पर भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई। तीव्रता कम होने की वजह से अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है