सत्य पथिक वेबपोर्टल/कोलकाता (एजेंसियां)/ED raid on another flat of Arpita Mukherjee:
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अर्पिता मुखर्जी (arpita Mukherjee) के एक और फ्लैट पर छापा मारा है। इससे पहले ईडी अर्पिता के दो घरों पर छापे मारकर करीब 50 करोड़ रुपये और कई किलो बरामद कर चुकी है।

गुरुवार को ईडी अफसरों ने अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता एयरपोर्ट के पास चिनार पार्क में रॉयल रेजिडेंट बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर अर्पिता मुखर्जी के 404 नंबर फ्लैट पर छापा मारा। बिल्डिंग के अकाउंटेंट ने ईडी अफसरों को बताया कि इस फ्लैट का मेंटेनेंस चार्ज का काफी रुपया अर्पिता पर बकाया है। अर्पिता को कई बार मेल करने के बाद भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।
पार्थ चटर्जी से छिनी मंत्री की कुर्सी
पार्थ चटर्जी पर आखिरकार आज ममता सरकार ने भी एक्शन ले लिया है। उनको मंत्री पद से हटा दिया गया है। पार्थ ममता सरकार में उद्योग और कई अन्य विभागों के कैबिनेट मंत्री थे। पार्थ पर एक्शन के बाद ममता बनर्जी का बयान भी आया है। इसमें उन्होंने तृणमूल को सख्त पार्टी बताते हुए भाजपा पर भी निशाना साधा है।