सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/ED’s raid on 12 places: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली और कोलकाता समेत 12 जगहों पर छापेमारी की है।

ईडी ने दिल्ली स्थित National Herald के दफ्तर पर भी छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी टीम हेराल्ड हाउस की चौथी मंजिल पर सर्च कर रही है। यहां नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन ऑफिस है। ईडी सुबह 10 बजे हेराल्ड हाउस में दाखिल हुई थी।
नेशनल हेराल्ड दफ्तर में कोई मौजूद नहीं
नेशनल हेराल्ड दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड के अलावा कोई भी मौजूद नहीं है। उधर, कांग्रेस सांसद उत्तर रेड्डी ने ईडी के छापेमारी को लेकर कहा है कि छापेमारी राजनीतिक बदले के अलावा कुछ भी नहीं है।