सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में बुधवार को सील किए गए यंग इंडिया दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज फिर पहुंच गई है। दफ्तर में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद हैं। ईडी के अधिकारी खड़गे की मौजूदगी में ही छानबीन कर रहे हैं। दरअसल, ईडी ने आज दोपहर 12:30 खड़गे को तलब किया था।

ईडी ने सील कर दिया था यंग इंडियन दफ्तर
इससे पहले, ईडी ने कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड परिसर में यंग इंडियन के दफ्तर को बुधवार को अस्थायी रूप से सील कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक, सबूतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई थी। ईडी ने चेतावनी दी थी कि यंग इंडियन के कार्यालय को उसकी बिना पूर्व अनुमति के बगैर नहीं खोला जाए। ईडी के अधिकारियों का कहना था कि छापेमारी के वक्त यंग इंडिया कार्यालय में किसी जवाबदेह व्यक्ति के मौजूद नहीं होने से उसकी जांच अधूरी रह गई थी।