नई दिल्ली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: Singapore based Cube Highways द्वारा egis India को 30 साल की अवधि के लिए एनएच-44 के झांसी-ललितपुर स्ट्रेच पर दो टोल प्लाजा के संचालन की जिम्मेदारी मिली है।

भारत का सड़क नेटवर्क संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरे स्थान पर है। इस नेटवर्क में एनएच-44 उत्तरप्रदेश में झांसी को ललितपुर से जोड़ता है। यह उत्तर-दक्षिण काॅरीडोर में प्रमुख लिंक है, जो वर्तमान में भारत में सबसे बड़ा निर्माणाधीन मोटरवे प्रोजेक्ट है।

सिंगापुर based कंस्ट्रक्शन कंपनी Cube Highways भारत में हाईवे निर्माण में सबसे बड़ी कंपनी है जो उत्तम गुणवत्ता के साथ 8900 किलोमीटर लंबी 28 सड़कों के निर्माण में जुटी है। Cube Highways द्वारा egis India को झांसी-ललितपुर टोलवे लिमिटेड के 49.7 किलोमीटर लम्बे पहले और इसी से सटे 49.3 किलोमीटर लम्बे दूसरे 4-लेन हाईवे सेक्शन के अगले 30 साल तक रखरखाव maintenance और इसी अवधि में दो टोल प्लाजा  के संचालन का काम सौंपा गया है। नवम्बर 2014 और मार्च 2012 के बाद से इस प्रोजेक्ट का टोल संग्रहण का अच्छा ट्रैक रिकाॅर्ड है, जो यात्री एवं कमर्शियल ट्रैफिक का अनुकूल संयोजन है।

egis मोटरवे एवं टोल संचालन में विश्वस्तर पर अग्रणी कंपनी है जो दुनिया भर में 81 किलोमीटर की सुरंगों सहित 4400 किलोमीटर मोटरवेज़ की देखरेख करती है। इन सड़कों पर रोजाना साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वाहन फर्राटे भरते हैं। egis  India को झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर दो टोल प्लाज़ा (प्रत्येक 8 लेन) के प्रबन्धन एवं संचालन के लिए चुना गया है। यह परियोजना नवम्बर 2019 में प्रतिस्पर्धी निविदा के बाद नेशनल हाईवेज़ एजेन्सी ऑफ़ इंडिया (NHAI) द्वारा टीओटी3 (टोल ऑपरेट ट्रांसफर) योजना के तहत 30 साल के कंसेशन के रूप में सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!