लॉकडाउन में बंद ट्रेनों का संचालन जल्द दुबारा शुरू होने की उम्मीद बढ़ी
पीलीभीत (उप्र), सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क:टनकपुर-बरेली रेल पथ पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। लॉकडाउन के बाद से बंद ट्रेनों का संचालन शुरू कराने से पहले यात्री सुविधाओं को परखने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए चीफ पैसेंजर ट्रैफिक मैनेजर (सीपीटीएम) और चीफ रोलिंग स्टाफ इंजीनियर (सीआरएसई) बरेली पहुंचे और बरेली से पीलीभीत-टनकपुर तक विंडो ट्रेलिंग की।

गोरखपुर मंडल कार्यालय से आए दोनों ही अफसर चीफ पैसेंजर ट्रैफिक मैनेजर (सीपीटीएम) आलोक कुमार सिंह और चीफ रोलिंग स्टाफ इंजीनियर (सीआरएसई) योगेश मोहन खास सैलून से यहां पहुंचे। स्पेशल त्रिवेणी एक्सप्रेस के अगले माह से प्रस्तावित संचालन को लेकर अफसरों ने रेलवे ट्रैक समेत अन्य संसाधनों को चेक किया।