ये है पूरा process
सत्य पथिक वेब पोर्टल, नई दिल्ली: अगर आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर भी आप बैलेंस जान सकते हैं।
मिस्ड कॉल देते ही चंद सेकेंड में आपका पीएफ बैलेंस आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना है। इसके बाद EPFO की ओर से SMS के जरिए डिटेल आपको भेज दी जाएगी। इस बात का ध्यान रखें की इस सुविधा के लिए आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।
अगर आपका UAN नंबर EPFO में रजिस्टर्ड है तो आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG (आखिरी तीन अक्षर भाषा के लिए है) लिखकर भेजना होगा। अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा।
पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है। इसके अलावा ईपीएफओ की वेबसाइट पर भी अपनी पासबुक से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। पासबुक देखने के लिए यूएन नंबर होना जरूरी है।
यूएएन नंबर ऑनलाइन लेने का ये है प्रोसेस
यूएएन नंबर जानने के लिए ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर Services में जाकर For Employees सेक्शन में जाएं। फिर इसके Services सेक्शन में जाकर Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें।त्रअब ओपन हुए पेज पर दाईं तरफ दिए Important Links में जाकर Know your UAN पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर आपके सामने नया पेज ओपन होगा। अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और कैप्चा डालकर ओटीपी वैलिडेट करना है। ओटीपी वैलिडेशन सक्सेसफुल होने पर फिर नया पेज ओपन होगा। इसमें अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ डालना है।
इसके बाद मेंबर आईडी या आधार या पैन नंबर डालना है और फिर कैप्चा भरना है। Show My UAN पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपका यूएएन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है।
क्या है यूएएन नंबर?
यूएएन नंबर यानी Universal Account Number। यह एक यूनिक नंबर होता है जिसका पता सभी पीएफ अकाउंट होल्डर को होना चाहिए। इस नंबर के जरिये कर्मचारी अपनी PF अकाउंट डिटेल को आसानी से कहीं भी देख सकता है।
यूएएन नंबर के फायदे
नौकरी बदलने की वजह से अगर आपका एक से ज्यादा पीएफ खाते हैं तो भी सबका यूएएन नंबर एक ही होगा। इस यूएएन नंबर से कर्मचारी पीएफ अकाउंट से जुड़ा कोई भी काम खुद कर सकता है। इस नंबर से ऑनलाइन पीएफ राशि की निकासी, ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर, KYC अपडेट, यूएएन कार्ड, PF पासबुक अपडेट सहित कई काम कर सकते हैं।