अमेरिका के नैशविले में क्रिसमस की सुबह सूर्योदय से पहले धमाके से दहशत फैल गई। धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर से धुआं और आग की लपटें देखी जा सकती थीं। धमाके में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने पहले गोलियों की आवाज सुनी और एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया। इसी वाहन में अचानक धमाका हो गया। अधिकारियों का कहना है कि धमाका योजना बनाकर किया गया है।

Pic CREDIT:AP

https://m.facebook.com/watch/?v=10158332610496773

https://www.smh.com.au/world/north-america/explosion-rocks-nashville-in-what-police-suspect-was-an-intentional-act-20201226-p56q6e.html

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!