लखीमपुर खीरी/fake hawlmark/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: नेपाल से सटे अति संवेदनशील लखीमपुर खीरी जिले में इन दिनों नकली हॉलमार्क की मोहर लगे सोने के जेवरात धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। जाँच के दौरान हॉलमार्क की मोहर लगे आभूषणों में मात्र 55% सोना पाया गया।

जिले में नामी-गिरामी ज्वेलर्स भोले- भाले ग्राहकों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। एक उपभोक्ता ने क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट से इस पूरे गोरखधंधे की लिखित शिकायत की है। नकली हॉलमार्क लगा सोना खरीदकर मेहनत की कमाई लुटा चुके तमाम भुक्तभोगी उपभोक्ताओं का कहना है कि शिकायत पर कायदे से जांच हो तो नामी-गिरामी ज्वेलर्स का फर्जीवाड़ा सामने जरूर आ सकता है।