टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के पहले सीईओ और भारत की सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री (IT) के पितामह कहे जाने वाले फकीर चंद कोहली का बृहस्पतिवार को 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

भारत की आईटी क्रांति का नेतृत्व करने वाले दूरदर्शी फकीर चंद कोहली (Faquir Chand Kohli) को भारतीय आईटी के पितामह के रूप में जाना जाता रहा। जानकारी के अनुसार कोहली TCS के संस्थापक और पहले सीईओ भी थे।
क्वीन्स यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
फकीर चंद कोहली पेशावर (वर्तमान पाकिस्तान में) में जन्में, उन्होंने पंजाब विवि से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया था। 1946 में, उन्होंने कनाडा में किंग्स्टन, ओन्टारियो में क्वीन्स यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक व 1951 में अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
1951 में भारत लौट आए
कोहली टाटा इलेक्ट्रिक में शामिल होने के लिए 1951 में भारत लौट आए। टाटा समूह ने 1969 में कोहली को जिम्मेदारी सौंपी। उसके बाद TCS का जन्म हुआ।
दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया
फकीर चंद कोहली की मौत पर IT कंपनियों के दिग्गजों ने शोक जताया है। महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी ने कहा, “वह TCS के सिर्फ सीईओ नहीं थे बल्कि भारत की सबसे बड़ी विकास गाथा की नींव रखने वाले थे।” वहीं, नैसकॉम ने कहा, “एक सच्चे दूरदर्शी और भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग के पिता – श्री एफसी कोहली को क्षेत्र और उल्लेखनीय नेतृत्व के लिए उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।”
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें