किसानों के समर्थन में सपा आज प्रदेश में किसान यात्रा निकालने की तैयारी में है, लेकिन इससे पहले लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आवास तक का एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। ठठिया क्षेत्र में आंदोलन को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अनुमति नहीं दी है। उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अनुमति नहीं दी जा सकती।

उधर सपा की किसान यात्रा पर ब्रेक लगने के बाद पूरे प्रदेश में भारी बवाल मचा हुआ है। लखनऊ में अखिलेश यादव के घर के बाहर सपा कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं। पुलिस ने सपा के दो MLC राजपाल कश्यप और आशु मलिक को हिरासत में ले लिया है, जबकि प्रदेश महिला आयोग की पूर्व सदस्य सपना गर्ग को पुलिस घसीटते हुए ले गई। लखनऊ, कन्नौज, नोएडा सभी जगहों पर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बवाल मचा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!