नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन (Kisan Andolan) 27वें दिन जारी है। मंगलवार की सुबह किसानों ने दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला राष्ट्रीय हाईवे-9 (NH-9) बंद कर दिया। जिसकी वजह से गाजियाबाद के इंदिरापुरम की सड़कों पर लंबा जाम लग गया। ड्यूटी के लिए जाने वाले लोग परेशान हो गए।

जानकारी हो कि दिल्ली यूपी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या निरंतर बढ रही है। वैसे किसानों का प्रदर्शन उग्र रूप लेता नजर आ रहा है। किसानों ने आज दिन निकलते ही दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला NH-9 पूरी तरह से बंद कर दिया।
60 शराब की दुकानों से हर माह 5 हज़ार रुपये वसूलता था आबकारी अधिकारी, पढें
पीलीभीत से आ रहे किसान
किसानों के मुताबिक यूपी गेट आ रहे किसानों की दर्जनभर से अधिक ट्रैक्टर ट्राली पीलीभीत में पुलिस प्रशासन द्वारा रोकी गई। जिसके बाद अचानक से किसान दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली नेशनल हाईवे 9 की लिंक पर जाकर बैठ गए और हाईवे जाम कर दिया।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें