नई दिल्ली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक देश भर में रेल को रोककर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। बिहार में 12 बजे से पहले ही ट्रेनों को रोका जाने लगा।
LIVE UPDATES:
-ओडिशा की पुरी से उत्तराखंड के हरिद्वार तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया। किसानों ने आगे मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों को घेर रखा है, इस कारण ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर ही रोकी गई।
-हरियाणा: रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर किसानों ने पलवल, अंबाला में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया। सुरक्षाकर्मी भी मौजूद।
-जम्मू-कश्मीर: यूनाइटेड-किसान मोर्चा के किसान कृषि कानून के खिलाफ 4 घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन में हिस्से लेते हुए जम्मू के चन्नी हिमत क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर बैठे।
-पंजाब: किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने रेल रोको आंदोलन के तहत अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया।
-पंजाब: फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रेल रोकी। कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान संगठन रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं।
-बिहार: किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं ने पटना में रेल रोकी।
-दिल्ली: नांगलोई रेलवे स्टेशन पर किसानों के रेल रोको’ आंदोलन के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। आज 4 घंटे का देशव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया गया है।
-यात्री कृपया ध्यान दें
पंजाब में किसान आंदोलन के कारण, ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसको लेकर वेस्टर्न रेलवे ने कुछ ट्रेनों के बारे में जानकारी देकर यात्रियों से ध्यान देने को कहा है। वहीं, रेलवे की तरफ से जिले के बड़े अधिकारियों को भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है।