फतेहगंज पश्चिमी-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 19 ग्राम स्मैक बरामद की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि गुरुवार सायं मुखबिर की सूचना पर हलका इंचार्ज एसआई रामवीर सिंह ने शाही रोड पर अगरास तिराहे से वाहन का इंतजार कर रहे संदिग्ध युवक को देखा। लेकिन युवक पुलिस को देखकर तेजी से जाने लगा। भागते देख दारोगा और उनके सहयोगी सिपाही ने उसे दौड़कर पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर पालिथीन की थैली में बंधी 19 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर की पहचान नौगवां घाटमपुर के मुनीश कुमार के रूप में हुई है। एनडीपीएस एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर स्मैक तस्कर मुनीश को जेल भेज दिया गया है।