फतेहगंज पश्चिमी, बरेली/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पैड को यह कहते हुए मेज पर पटक दिया कि हम इसका क्या करें। दरअसल मामला क्षेत्र के गांव बड़ी पटवइया का है जिसमें केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने सिफारिश की थी कि मामले का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें किंतु इंस्पेक्टर ने न केवल उनके सिफारिशी पैड को अनदेखाकर मेज पर फेंक दिया बल्कि मंत्री जी का फोन भी नहीं उठाया। इसके बाद पीड़ित क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा के पास गया उन्होंने भी इंस्पेक्टर से सिफारिश की किंतु इंस्पेक्टर ने कोई कार्यवाही नहीं की।
पटवइया निवासी रामा शंकर मिश्रा ने बताया कि 19 जनवरी को वे अपने पुत्र राजू के साथ किसी काम से बिलासपुर गए हुए थे तभी मौका पाकर गांव के ही महावीर, मनीष शर्मा व राधेश्याम ने उनके खेत में से पॉपुलर व लिपटिस के कुल 14 पेड़ जिनकी अनुमानित कीमत रु 15000/ है काट कर बेच दिए। पीड़ित थाने गया तो उसकी कोई सुनवाई ना होने पर वह केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से सिफारिश कराने गया, उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी के सीयूजी पर फोन किया किंतु उनका फोन नहीं उठा तो केंद्रीय मंत्री ने फरियादी को लेटर पैड लिखकर दे दिया। जब फरियादी लेटर पैड लेकर थाने पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने पैड मेज पर फेंकते हुए कहा इसका हम क्या करें ? पीड़ित अगले दिन फिर केंद्रीय मंत्री के पास गया। मंत्री के कहने पर उनके व्यक्तिगत सहायक ने एक और पत्र लिखा। फोन करके इंस्पेक्टर से मामला सुलझाने को भी कहा लेकिन उसके बाद भी पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। पीड़ित रामाशंकर ने इसी बीच क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा से इंस्पेक्टर को फोन करवाया किंतु पुलिस की कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
मंत्री का पैड फेंकने का इल्जाम गलत, शिकायत विवादित
” दोनों पक्षों की जमीन की मेड़ एक ही है। दूसरे पक्ष का कहना है कि हमने अपने पेड़ काटे हैं। रामाशंकर जमीन की माप करवाने का प्रार्थना पत्र नहीं दे रहे हैं। वह अपनी जमीन की माप करवाने का प्रार्थना पत्र दें तो जमीनों की माप करवाकर तथा जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय मंत्री का पैड फेंकने की बात निराधार व असत्य है”
अश्वनी कुमार एसएचओ फतेहगंज पश्चिमी, बरेली