पशु चिकित्सा विभाग के अफसरों के सामने ही तीन परिंदे मरकर गिरे, टीम ने ग्रामीणों को किया जागरूक

शाही-बरेली/bird flue/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क:  शाही क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से आसमान से पक्षियों के अचानक मरकर गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। खजुरिया गांव में सोमवार रात में दर्जन भर पक्षी अचानक आसमान से गिरे और तड़पकर मर गए। इससे गांववालों में बर्ड फ्लू की आशंका से भारी दहशत फैल गई है।

ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार सुबह पशु चिकित्सा के चिकित्सक-कर्मचारियों और वन विभाग के अधिकारियों एवं वन दरोगा नेत्रपाल, वनमाली टीकाराम  की संयुक्त टीम खजुरिया गांव पहुंच गई लेकिन सहमे गांव वालों ने अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही दर्जन भर मृत पक्षियों को जमीन में दफना दिया था। टीम की मौजूदगी में अधिकारियों के सामने भी तीन पक्षी अचानक गिर पड़े और कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो गई।

तीनों मृत पक्षियों को वन दरोगा ने चिकित्सा अधिकारी को सौंप दिया। गांव में फैली बर्ड फ्लू की दहशत  को देखते हुए चिकित्सा अधिकारी ने सभी ग्रामीणों को बर्ड फ्लू के बारे में बताया और सावधानियां बरतने के लिए कहा। वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने पूछने पर बताया कि कुछ दिन पहले भी दर्जन भर पक्षियों की मौत हो गई थी।हमने फोन कर अधिकारियों को जानकारी दी थी मगर कोई नहीं आया। आज दोबारा से पक्षियों की मरने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी  लोग आए थे  और मृत पक्षियों को अपने साथ ले गए। bird flue  गांव में फैलने की आशंका से ग्रामीण सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!