FESSChain ने देश का पहला ब्लॉकचेन स्मार्टफोन (Smart phone) लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन (Smart phone) बनाने भारतीय स्टार्टअप फेसचेन कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में एक भी पार्ट चीन का नहीं है और इसे ‘वोकल फॉर लोकल’ (Local for Vocal) के तहत बनाया गया है।

FESSChain

कंपनी ने Inblock Series के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसमें Inblock E10 , E12 और E15 वेरिएंट शामिल हैं। Inblock E12 स्मार्टफोन की कीमत 7450 रुपये हैं। InBlock E10 स्मार्टफोन जिस तीन वेरिएंट में आ रहा है उसमें (1 -16 ) स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये, (2-16) वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये और (3 -16) वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है।

E15 प्रीमियम सेगमेंट है। इस मॉडल की कीमत 8, 600 रुपये से लेकर 11 ,999 रुपए तक हो सकती है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है।

FESSChain

फेसचेन (FESSChain) के ब्लॉकचेन-पावर्ड स्मार्टफोन (Smart phone) के मंगलवार को हुए लॉन्च के दौरान यूपी सरकार (UP Govt) के कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहे। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को बनाने के लिए सभी पार्ट्स दुबई से मंगाए गए हैं। फोन में किसी भी तरह की परेशानी होने पर यूजर्स को सर्विस सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सर्विस टीम घर आकर फोन ठीक करेगी।

Read Also : वापस आ रहा jio Phone, 1000 रुपये हो सकती है कीमत

भारत में इस फोन की बिक्री 1 जनवरी से शुरू हो जाएगी. Fesschain का ये ब्लॉकचेन पावर्ड स्मार्टफ़ोन (Smartphone) Inblock ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी ये फोन उपलब्ध कराया जाएगा।

Fesschain के फाउंडर और सीईओ दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी का कहना है कि भारतीय स्मार्टफोन (Smartphone) मार्केट में 89% मार्केट शेयर नॉन इंडियन कंपनियों का है। उन्होंने कहा है कि कंपनी के पास 10 लाख स्मार्टफोन बनाने की कैपिसिटी है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!