मेरठ के खरखौदा क्षेत्र स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में आग लगने से 2 साल की बच्ची जिंदा जल गई। आग की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक खरखौदा स्थित जामनगर की गली नम्बर 3 में गद्दे का गोदाम है। गुरुवार दोपहर गोदाम में आग गई। इस दैरान वहां मौजूद लोग हड़बड़ाहट में बाहर दौड़े, लेकिन एक 2 साल की बच्ची अंदर ही फंस गई। लोगों का आरोप है कि सूचना के आधे घन्टे बाद दमकल मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और झुलसी बच्ची को गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें