तमाम अड़चनों के बाद आखिरकार PUBG India कंपनी को केंद्र सरकार से अप्रूवल मिल गया है। इसी के साथ PUBG इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अब भारत में रजिस्टर्ड कंपनी बन गई है।

GEM Esports के अनुसार 24 नवंबर को Google Play Store की रिव्यू टीम को एक नोटिफिकेशन भेजा गया है, जिसमें PUBG को अपलोड करने की बात की गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है जल्द ही पबजी को प्ले स्टोर पर ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा।

20 नवंबर 2020 को कर्नाटक में बनी PUBG इंडिया

बता दें कि 20 नवंबर 2020 को कर्नाटक में बनी PUBG इंडिया, PUBG कॉरपोरेशन की भारतीय सब्सिडियरी है। मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर लिस्टिंग में पबजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्टर्ड कंपनी के तौर पर दिख रहा है। इसके साथ वैलिड कॉर्पोरेट आइडेंटिटी नंबर (CIN) दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पबजी इंडिया को एक कंपनी के तौर पर 20 नवंबर 2020 को बेंगलुरु में रजिस्टर किया गया है।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

बता दें कि कंपनी ने बताया था कि PUBG मोबाइल इंडिया (PUBG India) में भारतीय खिलाड़ियों के डेटा की सुरक्षा और यूजर प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। वह स्टोरेज सिस्टम का नियमित तौर पर ऑडिट और वेरिफिकेशन करेगी जिससे भारतीय यूजर्स जानाकरी को खुद वेरिफाई करेंगे और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

(PUBG India) गेम के कंटेंट को लोकल जरूरतों के मुताबिक तैयार किया जाएगा, जो खास तौर पर भारतीय गेमर्स के लिए कस्टमाइज्ड रहेगा। गेम अब वर्चुअल ट्रेनिंग ग्राउंड में आधारित होगी, नए किरदार बनाएं जाएंगे और गेम को वर्चुअल दिखाने के लिए ग्रीन हिट इफेक्ट होगा। इसमें एक ऐसा भी फीचर शामिल होगा जिससे गेम की अवधि पर प्रतिबंध लग सकें, जिससे युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतर गेम की आदतों का प्रचार किया जाए।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!