इटावा, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: खबर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से है, यहां बौद्ध धर्म की कथा वाचिका रजनी बौद्ध के खिलाफ उसराहार पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा मां दुर्गा पर अमर्यादित टिप्पणी कर लोगों की भावनाओं को आहत करने और समाज में द्वेष फैलाने को लेकर दर्ज किया गया है।

दरअसल, कथावाचिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय से वायरल हो रहा था। तमाम हिंदू संगठनों की तरफ से कथित कथावाचिका रजनी बौद्ध पर कार्रवाई करने की मांग शासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से की गई थी। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई है।

etawah news: case registered against Rajni Bauddh at Usrahar Police Station

एसपी देहात ओमवीर सिंह ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम तथाकथित कथावाचक रजनी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी वाले वीडियो और सीडी कुछ लोगों की ओर से पेश करते हुए शिकायत की गई थी। प्रारंभिक जांच के बाद आईपीसी की धाराओं में उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। थाना ऊसराहार के गांव भीकमपुर निवासी कथावाचिका रजनी बौद्ध पर आरोप है कि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय से वायरल हो रहे अपने एक वीडियो में वो हिंदुओं की आराध्य देवी दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करके बहुसंख्यकों की भावनाओं को आहत कर रही हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल राज सिंह ने बताया कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने और समाज में द्वेष फैलाने को लेकर धारा 295 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत रजनी बौद्ध. के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसराहार थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह ने भी कथित कथावाचिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो चुकने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!