राजस्थान के जयपुर में एक हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग से बस में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में दिल्ली रोड पर सुबह ग्यारह हजार केवी का तार टूटकर पहले तो वोल्वो बस पर गिरा उसके बाद बस में आग लग गई।
जब तक आग को काबू किया जाता, तब तक एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। बस में सवार एक दर्जन से भी ज्यादा सवारियों को झुलसने के कारण दिल्ली रोड स्थित निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ।

दिल्ली से जयपुर आ रही थी बस
मौके पर पहुंची पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर बताया कि बस चालक दिल्ली से जयपुर आ रहा था। अचरोल क्षेत्र के नजदीक एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त सड़क के बीच पड़ा था। उसे हटाने के लिए क्रेन मशक्कत कर रही थी। इसी दौरान बस वहां से गुजरी। लेकिन रोड पर कम जगह होने के कारण बस चालक ने बस को बैक लिया और बैग लेते समय बस कच्ची सड़क पर उतर गई। बस चालक उस पर काबू कर पाता इससे पहले ही बस पीछे से पिछले के पोल पर जा टकराई।