उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले के नूरपुर में एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कनफेक्शनरी की दुकान में लाखों रुपये कीमत का सामान जल गया।

हादसा बिजनौर (Bijnor) जिले के नूरपुर का है। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी सलमान मछली बाजार में कन्फेक्शनरी की दुकान चलाता है। बुधवार रात दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। दुकान से आग की लपटें देख पड़ोसियों ने दुकान स्वामी व पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर कस्बा इंचार्ज एसआई जयदेव सिंह यादव, एसआई विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे तथा बचाव कार्य कराते हुए फ़ायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एकत्रित भीड़ ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग भयंकर रुप ले चुकी थी। सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
यू-ट्यूब रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना के करीब एक घंटे बाद फ़ायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर लगभग तीन घंटे बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीन मंजिला दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान में लगी आग की वजह से पूरी बिल्डिंग में दरार पड़ गई।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें