बुलाने पर नहीं पहुंची तो वीडियो वायरल भी कर डाला, नाबालिग पीड़िता के गुनाहगार दोनों दरिंदे गिरफ्तार

विरोध पर किशोरी को पीटा भी, फारेंसिक टीम की स्थलीय जांच में कुचली मिली लाही की फसल

फतेहगंज पश्चिमी-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: खेत पर मिर्च की फसल देखने गई नाबालिग लड़की को गांव के ही दो युवकों ने लाही के खेत में खींच लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। साथ ही दुष्कर्म के समय बनाई गई वीडियो को दिखाते हुए ब्लैकमेल कर पिछले 28 दिन में कई बार उसका यौन शोषण करते रहे। तीन दिन पहले जब बुलाने पर लड़की खेत पर नहीं गई तो दोनों में से एक युवक ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो किशोरी के भाई और ग्रामीणों ने देखी तो हड़कम्प मच गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडिकल को भेजा है। साथ ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह सनसनीखेज वारदात 2 जनवरी 2021 की है। थाना फतेहगंज पश्चिमी के एक गांव की कक्षा पांच तक पढ़ी नाबालिग लड़की रोज की तरह अपने खेत पर मिर्च की फसल देखने गयी थी। पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक गांव का शादीशुदा अशोक कश्यप अपने साथी वेदपाल राजपूत के साथ पिछले कई दिन से खेत पर आती-जाती लड़की की उसकी टोह ले रहे थे। दो जनवरी की सुबह 11 बजे देखा कि आसपास खेतों पर कोई नहीं है तो दोनों किशोरी को जबरन खींचकर पास के ही लाही के खेत में ले गए। किशोरी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की। खेत के अंदर ले घनी फसल में ले जाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। एक युवक ने दुष्कर्म की वीडियो भी बना ली। करीब दो घंटे तक किशोरी को बंधक वनांकर उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म करते रहे। किसी की आहट होने पर घरवालों को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते भाग गए।

किशोरी के मुताबिक, दोनों तभी से हर दूसरे-तीसरे दिन अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। पांच दिन पहले बुलाने पर भी जब वह खेत पर नहीं पहुँची तो दो दिन बाद गुरुवार को दोनों में से एक युवक ने वीडियो गांव के ही अपने दोस्त के व्हाट्सएप पर भेज दी। उसने अपने किसी अन्य दोस्त को दे दी। दो दिन तक वीडियो वायरल होती रही। शनिवार को पीड़िता के भाई के मोबाइल पर भी पह़ुंच गई। भाई और अन्य परिवार वालों के पूछने पर किशोरी ने दर्द भरी आपबीती सुना दी।

इस पर किशोरी के पिता ने थाने जाकर पुलिस को सूचना दी। दोपहर बाद करीब 4 बजे थाना प्रभारी अशवनी कुमार और फॉरेंसिक फील्ड यूनिट टीम के प्रभारी खीलेन्द्र पाल सिंह ने पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर किशोरी को साथ ले जाकर जांच पड़ताल की। घटना स्थल पर किशोरी और दोनों दरिंदों के बीच हुए संघर्ष के कारण काफी जगह की फसल कुचली हुई भी मिली।

दोनों आरोपियों वेदपाल राजपूत और अशोक कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। शाम को सीओ रामानन्द राय ने थाना पहुँचकर घटना का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सामुहिक दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करके किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!