फतेहगंज पश्चिमी-बरेेेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के एक खुराफाती ने पहले तो एक व्यापारी के बेटों को सिगरेट के नशे का लती बनाया, फिर सिगरेट पीते हुए खींचे गए फोटो पिता को दिखाने की धमकी देकर पिछले तीन महीने में उससे हजारों रुपये वसूल लिये। जानकारी मिलने पर पिता ने खुराफाती के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।
कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के राहुल गुप्ता डीजल कारोबारी हैं। उन्होंने कस्बे के ही एक खुराफाती के खिलाफ थाने में तहरीर देकर अपने 14 वर्षीय नाबालिग बेटों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। तहरीर में उन्होंने बताया कि खुराफाती ने तीन महीने पहले उनके 14 बर्षीय बेटे को सिगरेट के नशे का लती बना दिया। बाद में उसके सिगरेट पीते हुए फोटो खींचकर पिता को दिखाने की धमकी देकर उससे हजारों रुपये वसूल लिए। रुपये नहीं रहे तो बेटा परेशान रहने लगा। सख्ती से पूछने पर उसने खुराफाती द्वारा की गई ब्लेकमेलिंग और अवैध वसूली के बारे में सब कुछ बता दिया। इस पर उन्होंने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। तहरीर की भनक लगने पर खुराफाती फरार हो गया है।