Realme ने हाल ही में भारत में Realme Watch S सीरीज लॉन्च कर दी है। इस घड़ी की पहली सेल सोमवार दोपहर 12 बजे से Flipkart और Realme की वेबसाइट पर शुरू हो रही है। Realme S की कीमत 4,999 रुपये है। इस घड़ी में कंपनी Oxygen लेवल मॉनिटर जैसा महंगा फीचर भी दे रही है।Realme S के अलावा Realme Watch S Pro की भी बिक्री कल से शुरू होगी।

realme watch

Realme Wacth S Pro स्मार्ट वॉच में 3.5cm की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस घड़ी की कीमत 9999 रुपये है। 29 दिसंबर को इस स्मार्ट वॉच की पहली फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

Realme Watch S स्मार्ट वॉच में 3.3 cm की कलर डिस्प्ले दी गई है। इसमें 16 स्पोर्ट्स मॉनटरिग मोड्स हैं और इसकी बैटरी 390mAh की है। कंपनी का दावा है कि ये 15 दिन का बैकअप दे सकता है।

Realme Watch S स्मार्ट वॉच के साथ सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है और ये लेदर वेरिएंट में भी ब्लैक, ब्राउन, ब्लू और ग्रीन में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट से EMI पर खरीने की स्थिति मे 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

Realme Watch S स्मार्ट वॉच एल्यूमिनियम एलॉय का बना है और इसमें स्टेप मॉनिटरिग, स्लीप ट्रैकिग जैसे फिटनेस बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। इन सब के अलावा हार्ट रेट मॉनिटर और रियल टाइम Oxygen लेवल मॉनिटर भी दिया गया है. कोरोनावायर महामारी के दौरान Oxygen Level मॉनिटर फीचर की डिमांड बढ़ी है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

https://khabreelal.com/utility/careful-alert-for-drinkers/

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!