
सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/Raju Shrivasta: देश के हर दिल अजीज लॉफ्टर चैंपियन राजू श्रीवास्तव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए देश भर में करोड़ों लोग दुआएं कर रहे हैं। आज सुबह राजू के परिजनों ने एम्स के पास स्थित गुरुद्वारे में जाकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

राजू के भाई काजू श्रीवास्तव के साले प्रशांत ने बताया कि राजू भाई की कल जैसी स्थिति थी, आज भी वैसी ही है। कल डाक्टरों ने उनकी स्थिति में कुछ सुधार बताया था। आज सुबह परिवार के लोग गुरुद्वारे में राजू जी के लिए वाहेगुरु से प्रार्थना करने गए थे। हम सब लोग एम्स में भगवान को ही याद कर रहे हैं। राजू भाई हम सबके गार्जियन हैं।

राजू के छोटे भाई काजू भी अस्पताल में भर्ती हैं
प्रशांत ने बताया कि उनके बहनोई और राजू के छोटे भाई काजू भी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। अभी उनका इलाज चल रहा है। उनको अभी तक किसी ने राजू भाई की हालत के बारे में कुछ भी नहीं बताया है।

मोदी-योगी ने जाना राजू का हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू की पत्नी शिखा से फोन पर बात कर कॉमेडियन का हाल चाल लिया है। उन्हें अच्छे इलाज का आश्वासन भी दिया है।
