बगैर लालबत्ती वाले इस व्यस्त चौराहे पर पिछले दो माह से रोजाना हो रहे भयंकर हादसे, अफसर बेपरवाह
सत्य पथिक वेबपोर्टल/नोएडा/Traffic Light Problem: यातायात विभाग के अधिकारियों की उदासीनता की मार नोएडा सेक्टर 58 में खोड़ा मुर्गा मंडी लेबर चौक के भारी भीड़भाड़ वाले बेहद व्यस्त चौराहे पर वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही है। दरअसल दो माह पहले यहां लगवाई गई ट्रैफिक लाइटें (लाल बत्ती) विभागीय उदासीनता के चलते अब तक चालू नहीं कराई गई हैं।

नोएडा सेक्टर 58 में खोड़ा मुर्गा मंडी लेबर चौक पर दो माह से ट्रैफिक लाइटें चालू नहीं होने की वजह से वाहन चालक अक्सर जल्दबाजी में चौराहे की जेब्रा क्राॅसिंग पार कर लेते हैं और अक्सर लोग भयंकर दुर्घटनाओं की चपेट में आ जाते हैं।

कई लोग लालबत्ती चालू नहीं होने की वजह से दुर्घटनाओं की चपेट में आकर मौत के मुंह में जा चुके हैं जबकि बहुत से गंभीर घायल होकर अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।

जागरूक नागरिकों, वाहन चालकों ने नोएडा प्रशासन और यातायात विभाग के उच्चाधिकारियों से दो माह पहले इस चौराहे पर लगवाई गई ट्रैफिक लाइटें व्यापक जनहित में फौरन चालू करवाने की पुरजोर मांग की है।