पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनके बयान को सुनकर लगता है जैसे वो गजवा-ए- हिंद (Ghazwa-e-Hind) का सपना देख रहे हैं। गजवा-ए-हिंद का मतलब पवित्र युद्ध से समझा जाता है।

शोएब ने अपने बयान में कहा कि हम पहले कश्मीर को कब्जे में लेंगे फिर हिंदुस्तान पर हमला करेंगे। पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने ये तमाम बातें समा टीवी को दिए इंटरव्यू में कही हैं, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
हालांकि, शोएब से पहले भी पाकिस्तानी क्रिकेट के कई बड़े नाम भारत को लेकर तीखी टिप्पणी की है। इनमें शाहिद अफरीदी, जावेद मियांदाद जैसे क्रिकेटर का नाम शामिल है।
शोएब का पुराना वीडियो हो रहा वायरल
गजवा-ए-हिंद पर बात करते समा टीवी को दिए इंटरव्यू का शोएब का ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है. इस इंटरव्यू में पाकिस्तानी क्रिकेटर को कहते हुए सुना जा सकता है कि, ”ये हमारी पाक किताब में लिखा है कि ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ आएगा और अटॉक की नदी दो बार खून से लाल होगी. अफगानिस्तान से सेना अटॉक तक पहुंचेगी. शमल मशरिक से उठने के बाद, उज्बेकिस्तान से अलग-अलग दल पहुंचेंगे. ये सब एक ऐतिहासिक क्षेत्र खोरासन को बताता है, जो लाहौर तक फैला हुआ था.”
इतना ही नहीं जब शो की एंकर उनसे कहती है कि लोगों को ये पढ़ना चाहिए तो अख्तर कहते हैं, हां फिर वहां से शामल मशरिक निकलेंगी, तब आप वो कश्मीर फतह करेंगे। उसके बाद इंशाअल्लाह आगे चलेंगे.”