पूर्व आईसी चैंपियन ल्यूक हार्पर ( WWE star Luke Harper) का 41 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें फेफड़ों में लंबे वक्त से परेशानी थी जिसका इलाज चल रहा था। हमेशा रिंग में विरोधी को मात देने वाले ल्यूक हार्पर ( Luke Harper) ने जिंदगी की जंग में हार मान ली। इससे WWE यूनिवर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है

ल्यूक हार्पर( Luke Harper) AEW में ब्रोडी ली के नाम से काम कर रहे थे। ल्यूक ( Luke ) की पत्नी ने इस बारे में जानकारी दी है। बता दें कि WWE में रहते हुए ल्यूक हार्पर वायट फैमिली का हिस्सा रहे थे,
यूट्यूब पर रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
जहां वो ब्रे वायट, एरिक रोवन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ नजर आते थे। इसके अलावा वो टैग टीम चैंपियन भी बने हैं और साथ ही में सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर आईसी चैंपियन भी रह चुके हैं।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें