कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व मंत्री आर रोशन बेग को आईएमए पोंजी घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, सोमवार को टीम ने उनके घर की तलाशी ली।

सीबीआई ने करोड़ों रुपये के आई-मॉनेटरी एडवायजरी (आईएमए) पोंजी घोटाला मामले में रविवार को यहां कर्नाटक के पूर्व मंत्री आर रोशन बेग को गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी के मुताबिक बेग को रविवार सुबह सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिये कहा गया था और ” ठोस सबूतों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।”

अधिकारियों मुताबिक सोमवार को बेंगलुरू स्थित उनके आवास पर सीबीआई की टीम ने तलाशी ली। सूत्रों की माने तो आईएमए घोटाला मामले में उन्हें कल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
क्या है आईएमए पोंजी घोटाला
कर्नाटक स्थित आईएमए और इसके समूह की कंपनियों द्वारा चलाई जा रही करोड़ों रुपये की पोंजी स्कीम में कथित रूप से निवेश के इस्लामिक तरीकों का इस्तेमाल कर ऊंचे रिटर्न देने का वादा करके लाखों लोगों को ठगा गया था।
Karnataka: A search by CBI is underway at the residence of former Congress Minister and ex-MLA Roshan Baig, in Bengaluru.
— ANI (@ANI) November 23, 2020
He was arrested by Central Bureau of Investigation (CBI) yesterday, in IMA scam case and sent to 14 days judicial custody. pic.twitter.com/8d8puMe3Zf
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें