सत्य पथिक वेबपोर्टल/मुंबई/Ex. MP Aanadrao Adsul resigned: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है। शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव विठोबा अडसूल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अडसूल अब शिंदे खेमे में शामिल हो सकते हैं।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ईडी के दबाव में अडसूल को इस्तीफा देना पड़ा है। अडसुल ने पूर्व में अमरावती लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन 2019 में वह नवनीत राणा से हार गए थे। आनंदराव के बेटे अभिजीत अडसुल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उनके पिता ने शिवसेना नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट में शामिल होंगे, अभिजीत ने कहा, ‘‘मेरे पिता शिव सैनिक बने रहेंगे।’’