बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: पुलिस अधीक्षक नगर और एएसपी/सीओ सेकंड साद मियां खां के कुशल पर्यवेक्षण में थाना किला के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी ने पुलिस टीम के सहयोग से दो स्थानों पर सघन चेकिंग के दौरान पांच संदिग्धों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन और एक हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल UP21CB2187 बरामद की।
किला थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि अनवर हुसैन पुत्र शेरउद्दीन गुलाबनगर, थाना प्रेमनगर और साबिर पुत्र जमशाद बेग पुराना शहर, जगतपुर गौंटिया कोतवाली बारादरी को शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे गढ़ी चौकी के पास से पकड़ा गया। इन दोनों के पास से चोरी के चार मो।बाइल फोन और एक मोटर साइकिल बरामद हुई।
इनकी निशानदेही पर सिकलापुर रोड पर होटल के पास से तीन अभियुक्तों आफताब अली पुत्र सलीम अली चंदपुर जोगियान थाना सीबीगंज, आमिर पुत्र लियाकत आजमनगर जोगियान थाना कोतवाली सदर और वहीं के मो. अरमान पुत्र मो. रफी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी के छह मोबाइल बरामद किए गए। मांगने पर भी कोई खरीद के कागजात नहीं दिखा पाया। लिहाजा पांचों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 41/102 और 411/414 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।