दुनका-मीरगंज, बरेली-सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई एक महिला की शिकायत पर मीरगंज तहसील से राजस्व विभाग की टीम दुनका पहुंची और सरकारी जमीन पर स्थित चार तालाबों की पैमाइश की। नपत के बाद पाया गया कि चार तालाबों का तो दबंगों ने पाटकर नामोनिशान तक मिटा डाला है जबकि पांचवें तालाब का भी आधे से ज्यादा हिस्सा पाटकर दो दर्जन से अधिक दबंग़ों ने अवैध कब्जा कर पक्के निर्माण भी कर लिये हैं। पैमाइश की रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी जाएगी।

कानूनगो मोरपाल मौर्य तीन लेखपालों की टीम लेकर दुनका पहुंचे और चार तालाबों की पैमाइश कराई। घंटों चली पैमाइश पूरी होने के बाद कानूनगो मोरपाल ने बताया कि गाटा सं. 0185 रकबा 0.215, गाटा सं0 186 रकबा 0.126, गाटा सं. 0187 रकबा 0.051 हैक्टेयर पर सरकारी रिकॉर्ड में तो तालाब दर्ज हैं लेकिन मौके पर तालाबों का अस्तित्व ही मिटा दिया गया है। गाटा सं0 188 पर 2400 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तहसील के रिकॉर्ड में तो तालाब अंकित है लेकिन मौके पर तालाब की 1400 वर्गमीटर भूमि पर अबैध कब्जे पाए गए। गाटा सं0 192पर खाद के गड्ढे दर्ज हैं। उन पर भी अवैध कब्जेदारों ने कब्जा कर पक्के निर्माण कर लिए हैं।

कानूनगो मोरपाल ने बताया कि शिकायत में शामिल बारह अन्य तालाबों की पैमाइश बाद में कराई जाएगी। सारे अवैध कब्जेदारों की रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार मीरगंज को सौपी जायेगी। सभी कब्जेदारों के खिलाफ राजस्व संहिता की धारा 67 की कार्यवाही कर अबैध कब्जे हटबाने के लिए नोटिस तामील कराए जाएंगे। अगर इसके बाद कब्जे नहीं हटाए तो अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि चार दिन पूर्व सावित्री देवी ने गाटा सं0 188 में तालाब और अपनी जमीन बताकर उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर अवैध कब्जे हटवाने की मांग की थी। उनकी शिकायत का संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार मीरगंज राजस्व टीम को लेकर मौके पर पहुंचे तथा पैमाइश शुरू कराई तो कुछ लोगों ने पुलिस, राजस्व टीम के साथ धक्का मुक्की कर दी थी। इसकी रिपोर्ट थाना शाही में लेखपाल की तहरीर पर दो नामजद और एक दर्जन अज्ञात महिला पुरुषों के खिलाफ दर्ज कराई गई है। तालाबों की पैमाइश से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। पत्रकारों के कुरेदने पर कानूनगो मोरपाल ने 17 मकान तालाब में बने होने की पुष्टि भी की है। राजस्व टीम में लेखपाल नरायन दास, संजय कुमार, धर्मवीर भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!