सत्य पथिक वेब पोर्टल, मीरगंज, बरेली: महिंद्रा ट्रैक्टर्स की स्थायी डीलरशिप दिलवाने के बहाने मुरादाबाद के एक चालबाज ने मीरगंज के व्यापारी को झांसा देकर 40 लाख रुपये ठग लिए। डीलरशिप दिलवाने या रकम वापस करने को कहा तो जान से मार देने की धमकी देने लगा। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।


बरेली जिले के कस्बा व थाना मीरगंज के मोहल्ला मेवात निवासी ओमकार मिश्रा ने कुछ साल पहले हाईवे किनारे ओके ट्रैक्टर्स नाम से स्पेयर पार्ट्स की दुकान खोली थी। पीड़ित ओमकार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि माधवा ट्रैक्टर्स के रोहित सूरी ने ट्रैक्टर बेचने के लिए उन्हें सब डीलरशिप दी थी। मीरगंज तहसील में 24 जून 2016 को दोनों पक्षों के बीच लिखित अनुबंध भी हुआ था।

तहरीर के मुताबिक बाद में रोहित सूरी ने ओमकार से कहा कि 40 लाख रुपये का इंतजाम करने पर महिंद्रा ट्रैक्टर्स की स्थायी डीलरशिप दिलवा देगा। बकौल ओमकार, रोहित सूरी की मीठी बातों में फंसकर उन्होंने कई चेकों से 38 लाख 22 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया लेकिन बार-बार कहने पर भी न ट्रैक्टर की डीलरशिप दिलाई और न जमा कराई गई 38.22 लाख रुपये की रकम ही वापस की। तगादा करने पर जान से मारने की धमकियां दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर मीरगंज थाने में आईपीसी की दफा 420, 406, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!