सत्य पथिक, ऑटोमोबाइल्स डेस्क, बरेली: आप भी अगर बाइक से हर रोज अपने दफ्तर या कॉलेज जाते हैं और बार-बार इसका टायर पंक्चर हो जाता है तो यह जरूरी नहीं कि टायर बेकार ही हो गया हो; बल्कि ऐसा आपकी असावधानी की वजह से भी हो सकता है। आज हम आपको उन चार गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो राइडर आम तौर पर करते हैं, इन गलतियों को न दोहराया जाए तो टायर ज्यादा चलेगे और बार-बार पंक्चर नहीं होंगे।
टायरों का एयर प्रेशर रखें मेन्टेन
बाइक के टायरों में प्रेशर हमेशा मेन्टेन रखना चाहिए। अगर आपकी बाइक के टायर में एयर प्रेशर कम है तो कम नुकीली चीजों से भी पंक्चर हो जाता है और जल्दी ही घिसता भी है। हमेशा बाइक के टायरों का प्रेशर दुरुस्त रहेगा तो आप लंबी दूरी तक बाइक को बिना किसी टेंशन के चला सकते हैं।

Soft breaking है हमेशा safe, pressure breaks घिसाते हैं टायर
हमेशा सड़क पर बाइक चलते समय सॉफ्ट ब्रेकिंग करनी चाहिए, अगर आप अचानक और प्रेशर के साथ ब्रेक लगाते हैं तो इससे टायर्स कहीं ज्यादा घिसते हैं और एक बार टायर घिस जाए तो ये आसानी से पंक्चर हो जाता है।
कवर से ढंककर बाइक करें पार्क
कभी भी आपको मोटरसाइकिल को खुले में पार्क करने से बचना चाहिए, दरअसल ज्यादा सर्दी और ज्यादा गर्मी से भी टायरों की सेहत पर असर पड़ता है इनकी ट्यूब्स खराब हो सकती है। ऐसे में बाइक को जब भी बाहर पार्क करें तो इसे कपड़े के कवर से ढंक जरूर दें।
Economy mode में चलाएं, हाई स्पीड में नहीं: