उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले (Meerut district) के गंगानगर में स्थित ‘द एवेन्यू पब्लिक स्कूल’ (The Avenue public school ) में चल रहे तीन दिवसीय द्वितीय विंटर वॉलीबॉल टूर्नामेंट (winter volleyball tournament) का मंगलवार को समापन हो गया। जिसमें गंगानगर के टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।

Vollyball tournament

गंगानगर और डागर क्लब के बीच हुआ फाइनल मुकाबला

वॉलीबाल टूर्नामेंट के अंतिम दिन मंगलवार को पहला सेमी फाइनल मुकाबला गंगा नगर V/S जाट क्लब के बीच हुआ। जिसमें गंगा नगर की टीम ने 2–0 से जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। वहीं दूसरा  सेमी फाइनल मैच डागर क्लब V/S खालसा बुलंदशहर के बीच हुआ। जिसमें डागर क्लब 2 – 1 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला डागर क्लब और गंगा नगर के बीच हुआ।

SC CGL Notification 2020 : कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें क्या है परीक्षा की तारीख।

गंगानगर की टीम रही विजेता                 

गंगानगर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम डागर क्लब को 3 – 1 से मात दी। इसी के साथ ही गंगानगर टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी दर्ज की।

मुख्य अतिथि डॉ राजीव सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ अमित चौधरी ने विजेता टीम को नकद पुरस्कार और टट्रॉफी देकर सम्मानित किया। द एवेन्यू स्पोर्ट्स अकादमी (The Avenue sports academy) के सदस्य विजित चौधरी और अरविन्द सिरोही ने बताया कि द एवेन्यू स्पोर्ट्स अकादमी के साथ मिलकर वॉलीबॉल ओपन लीग का आयोजन किया जायेगा।

इस मौके पर अंजली शर्मा, मैच रेफरी निशा गौतम, निलेश भंडारी, विशाल मलिक, आकाश चौधरी आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष एम सैनी (Principal Manish M saini) ने विजेता टीम को बधाई दी।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!