नवंबर-दिसंबर के बकाया मानदेय के सापेक्ष रिलीज किए गए 280 करोड़़ रुपये

लखनऊ, सत्य पथिक न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्रों (Shikshamitra) के लिए बड़ी खुशखबरी है। सभी शिक्षामित्रों के दो माह के बकाया मानदेय भुगतान के लिए योगी सरकार ने 280 करोड़ रुपये की धनराशि रिलीज करते हुए सभी जिलों को इनकी संख्या के आधार पर आवंटन भी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के बैंक खातों में 20-20 हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर करवा दी गई है।
बता दें कि शिक्षामित्रों के लिए सरकार ने जो 280 करोड़ रुपये जारी किए हैं, वो इनके बकाया मानदेय के हैं। शिक्षामित्रों को नवम्बर और दिसम्बर महीने का मानदेय नहीं मिला था। नये साल की शुरुआत शिक्षामित्रों के लिए सूखी-सूखी ही रही थी। लेकिन देर से ही सही, सरकार ने अब इनके खाते में 20-20 हजार रुपये भेज दिये हैं। स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनन्द ने बताया कि शिक्षामित्रों के संगठनों की मांग पर उन्होंने इस हफ्ते के आखिर तक दोनों माह के खत्म होने से पहले बकाया मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया था। अब मानदेय भुगतान की पूरी रकम शिक्षामित्रों के बैंक खातों में डलवा दी गई है। दोनों माह का बकाया मानदेय भुगतान होने पर शिक्षामित्र संगठन के नेता अनिल यादव ने महा निदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनन्द को धन्यवाद दिया है।

बता दें कि प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में डेढ़ लाख शिक्षामित्र पढ़ाते हैं। इन्हें राज्य सरकार हर महीने दस हजार रुपये मानदेय देती है। इसमें राज्य और केन्द्र दोनों ही सरकारों की हिस्सेदारी होती है। कई बार समय पर बजट नहीं मिल पाने के कारण इनका मानदेय लटक जाता है। इस बार भी नवंबर-दिसंबर का मानदेय अटक गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!