उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नकली पुलिस बनकर बदमाशों ने सर्राफ के घर में डाका डाला। बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर 37 लाख रुपए की ज्वेलरी वह नकदी लूट ली और फरार हो गए। पुलिस मौके की जांच में लगी है ।

घटना मेरठ जिले के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर l-block की है। जहां विष्णु ज्वेलर्स के मालिक तेजपाल वर्मा के घर में बदमाश देर रात दाखिल हो गए। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए बदमाशों ने खुद को गाजियाबाद एसओजी की टीम के सदस्य बताया। जिसके बाद परिजनों को गन प्वाइंट पर लेकर घर खंगालना शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार की माने तो बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपए नकदी और 25 लाख के जेवर लूट लिए ।
बदमाशों ने देर रात करीब 3 घंटे तक घर खंगाला और परिजनों को एक कमरे में बंद करके मोबाइल लेकर भी फरार हो गए । जिसके बाद अब सूचना मिलते ही जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची ।जिसके बाद बदमाशों की तलाश के लिए छानबीन चल रही है । हालांकि बदमाश कौन थे और कैसे घर की रेकी हुई। इस बारे में अभी तक पुलिस कुछ भी कहने से बचते नजर आ रही है ।