सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी राममूर्ति वर्मा का दावा- 95 फीसदी किसानों को भुगतान भी कराया
बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बरेली मंडल में इस साल निर्धारित लक्ष्य से लगभग डेढ़ लाख मीट्रिक टन यानी 117 फीसदी ज्यादा धान की सरकारी खरीद हुई है। 204438 कृषकों से 10,54025.74 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि लक्ष्य 9 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का निर्धारित किया गया था।
सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी राममूर्ति वर्मा ने बुधवार को मीडिया के समक्ष ये आंकड़े जारी किए। बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत बरेली मण्डल में धान खरीद 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 31 जनवरी 2021 तक चली। शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कॉमन धान 1868 रुपये प्रति कुन्तल तथा धान ग्रेड ’ए’ 1888 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया था।
बताया-बरेली मंडल में 9 लाख मीट्रिक टन निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 204438 कृषकों से कुल 10,54,025.74 मी.टन धान खरीद की गयी, जो कि लक्ष्य का 117.11 प्रतिशत है। जनपद बरेली में निर्धारित लक्ष्य 1,75,000 मी.टन के सापेक्ष 2,37,539.20 मी.टन (135.70 प्रतिशत), बदायूं जिले में निर्धारित लक्ष्य 25,000 मी.टन के सापेक्ष 29,177.80 मी.टन (116.7 प्रतिशत), पीलीभीत जिले में निर्धारित लक्ष्य 3,25,000 मी.टन के सापेक्ष 3,40,378.8 मी.टन (104.70 प्रतिशत) तथा शाहजहांपुर जिले में निर्धारित लक्ष्य 3,75,000 मी.टन के सापेक्ष 4,46,929.94 मी.टन (119.20 प्रतिशत) धान खरीद की गयी।
इस खरीद सत्र में कुल 2,04,438 किसानों से धान क्रय किया गया है, जबकि गतवर्ष इसी अवधि तक मात्र 1,14,886 किसानों से धान क्रय किया गया था। इस प्रकार गतवर्ष के सापेक्ष 89,552 अधिक किसानों को मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया।
उन्होंने बताया कृषकों से क्रय धान के सापेक्ष देय धनराशि 1968.93 करोड़ में से अब तक 1872.77 करोड़ का भुगतान कृषकों को किया गया है, जोकि 95.1 प्रतिशत है।
जनपद बरेली में 95.1 प्रतिशत, जनपद बदायूं में 95.7 प्रतिशत, जनपद पीलीभीत में 94.8 प्रतिशत तथा जनपद शाहजहांपुर में 95.1 प्रतिशत कृषकों को भुगतान किया जा चुका है। कृषकों के भुगतान की दैनिक रूप से समीक्षा कर कृषकों का अवशेष भुगतान सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जा रहा है।
बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बरेली मंडल में इस साल निर्धारित लक्ष्य से लगभग डेढ़ लाख मीट्रिक टन यानी 117 फीसदी ज्यादा धान की सरकारी खरीद हुई है। 204438 कृषकों से 10,54025.74 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि लक्ष्य 9 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का निर्धारित किया गया था।
सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी राममूर्ति वर्मा ने बुधवार को मीडिया के समक्ष ये आंकड़े जारी किए। बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत बरेली मण्डल में धान खरीद 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 31 जनवरी 2021 तक चली। शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कॉमन धान 1868 रुपये प्रति कुन्तल तथा धान ग्रेड ’ए’ 1888 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया था।
बताया-बरेली मंडल में 9 लाख मीट्रिक टन निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 204438 कृषकों से कुल 10,54,025.74 मी.टन धान खरीद की गयी, जो कि लक्ष्य का 117.11 प्रतिशत है। जनपद बरेली में निर्धारित लक्ष्य 1,75,000 मी.टन के सापेक्ष 2,37,539.20 मी.टन (135.70 प्रतिशत), बदायूं जिले में निर्धारित लक्ष्य 25,000 मी.टन के सापेक्ष 29,177.80 मी.टन (116.7 प्रतिशत), पीलीभीत जिले में निर्धारित लक्ष्य 3,25,000 मी.टन के सापेक्ष 3,40,378.8 मी.टन (104.70 प्रतिशत) तथा शाहजहांपुर जिले में निर्धारित लक्ष्य 3,75,000 मी.टन के सापेक्ष 4,46,929.94 मी.टन (119.20 प्रतिशत) धान खरीद की गयी।
इस खरीद सत्र में कुल 2,04,438 किसानों से धान क्रय किया गया है, जबकि गतवर्ष इसी अवधि तक मात्र 1,14,886 किसानों से धान क्रय किया गया था। इस प्रकार गतवर्ष के सापेक्ष 89,552 अधिक किसानों को मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया।
उन्होंने बताया कृषकों से क्रय धान के सापेक्ष देय धनराशि 1968.93 करोड़ में से अब तक 1872.77 करोड़ का भुगतान कृषकों को किया गया है, जोकि 95.1 प्रतिशत है।
जनपद बरेली में 95.1 प्रतिशत, जनपद बदायूं में 95.7 प्रतिशत, जनपद पीलीभीत में 94.8 प्रतिशत तथा जनपद शाहजहांपुर में 95.1 प्रतिशत कृषकों को भुगतान किया जा चुका है। कृषकों के भुगतान की दैनिक रूप से समीक्षा कर कृषकों का अवशेष भुगतान सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जा रहा है।