शिवपुरी मोहल्ले के दर्जनों परेशान बाशिंदों की शिकायत पर चेयरमैन, ईओ ने किया मौका मुआयना

मीरगंज-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: कस्बा मीरगंज के शिवपुरी मोहल्ले में पिछले दो दिन से कुछ दबंग नगर पंचायत के सार्वजनिक तालाब और नाले को जेसीबी से मिट्टी पटान कराकर अवैध निर्माण.करा रहे हैं। पटान होने से नाले का गंदा पानी मोहल्ले के तमाम घरों में घुस रहा है।

शीलू शर्मा, रामवीर, राजू, राहुल और दीगर तमाम परेशान मोहल्ले वालों ने मंगलवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम और नगर पंचायत में अध्यक्ष, ईओ को शिकायतीपत्र देकर अवैध निर्माण कार्य तत्काल रुकवाने और दबंग़ों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराने की पुरजोर मांग की है।

शिकायतीपत्र में इन लोगों ने बताया है कि मोहल्ला शिवपुरी में ज्ञान पब्लिक स्कूल के बराबर में नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर 100 साल से भी पुराना तालाब है। कई मोहल्लों के घरों और बरसात का पानी इसी तालाब में इकट्ठा होता है। पशु-पक्षी इसी तालाब के पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं। इन सभी तथ्यों के अलावा सुप्रीम कोर्ट की भी सरकार, नगर निकायों को तालाब समेत सभी प्राकृतिक जल स्रोतों पर कब्जा नहीं होने देने और उनका मूल स्वरूप संरक्षित रखने की सख्त हिदायत दे रखी है। बावजूद इसके दबंग और उनके कारिंदे प्रशासन की नाक तले पिछले दो रोज से ट्रैक्टर ट्रालियों, जेसीबी से दिन-रातसरकारी तालाब और नाले का पटान कराकर कानून-व्यवस्था का खुला मखौल उड़ा रहे हैं। तालाब और नाले के अवैध पटान से कई मोहल्लों का घरेलू और बरसाती पानी आसपास के तमाम घरों में भर रहा है। ये सभी परिवार इस मनमानी से बेहद त्रस्त, क्षुब्ध और आक्रोशित हैं। चेतावनी दी गई है कि प्रशासन ने फौरन सख्त कदम उठाते हुए अवैध निर्माण रुकवाकर आरोपियों पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं की तो हालात बेकाबू भी हो सकते हैं। एसडीएम ममता मालवीय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इधर, मोहल्ले वालों की शिकायत पर नगर पंचायत अध्यक्ष मो. इल्यास अंसारी और अधिशासी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जनता की समस्या को सुना और समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!